जौनपुर, मई 12 -- बोले जौनपुर...रील बनाने वाले युवा : ऐतिहासिक धरोहर प्रशासन सुधार दे हम लोगों को यहां तक खींच लाएंगे रील्स बनाते हैं, लोगों का मनोरंजन करते हैं, जागरूकता फैलाते हैं, अपनी बेरोजगारी दूर करते हैं। यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम से डॉलर में कमाई होती है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को बल मिलता है, लेकिन जब लोग हमें 'निठल्ला कहते हैं, तो दिल टूटता है। हमारा काम देश का भला कर रहा, नुकसान नहीं। शाही पुल को बैकग्राउंड में रख गोमती के घाटों पर रील बनाते हैं। हालांकि इस ऐतिहासिक पुल की दुर्दशा देख तकलीफ होती है। चाहते हैं कि इसे संवारा जाए, पर्यटन बढ़े, लोगों को रोजगार मिले। गोमती नदी के गोपी घाट पर जुटे रील्स बनाने वाले युवक और युवतियों ने 'हिन्दुस्तान से बातचीत में अपनी परेशानियों के अलावा शहर की उन समस्याओं पर भी चर्चा की जिससे लोग...