मधुबनी, जुलाई 2 -- झंझारपुर। सोमवार रात झंझारपुर से गुजर रही एनएच-27 पर पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। भैरवस्थान थाना पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर तीन अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी कर 3300 लीटर से अधिक विदेशी और नेपाली शराब के साथ बड़ी मात्रा में बीयर बरामद किया है। इस दौरान तीन वाहनों - एक यात्री बस, एक ट्रक और एक स्कॉर्पियो को जब्त किया गया और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से लौकहा जा रही जय बिहार ट्रेवल्स की यात्री बस की पिछली डिक्की से 220 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। वहीं, असम से मुजफ्फरपुर जा रहे एक ट्रक में नींबू की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी गई 2364 लीटर बीयर जब्त की गई। इसके अतिरिक्त, एक स्कॉर्पियो से भी भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद हुई। इस कार्रवाई में बस और ट्र...