सीतामढ़ी, दिसम्बर 9 -- परिहार। धरहरवा एसएसबी कैंप के जवानों ने 330 बोतल नेपाली शराब एवं एक बाइक जब्त किया है। हालांकि इस दौरान तस्कर एसएसबी जवानों को चकमा देकर नेपाल की सीमा में भाग निकला। एस एस बी ने जब्त बाइक व शराब को अग्रिम कार्रवाई के लिए परिहार पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह एस एस बी के जवानों ने पिलर संख्या 307/6 के समीप नाका लगा रखा था। इसी दौरान एक बाइक सवार वहां पहुंचा। नाका पार्टी पर नजर पड़ते ही वह बाइक पटक कर नेपाल की सीमा में भाग निकला। बाइक पर रखे बोरी एवं ‌प्लास्टिक कैरेट की तलाशी लेने पर 330 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...