बगहा, अप्रैल 26 -- पिपरासी, एक प्रतिनिधि। गंडक पार के चारों प्रखंड की जीवन रेखा कहे जाने वाले तटबंध के उच्चीकरण व सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव स्थानीय अधिकारियों ने बना कर जलसंसाधन विभाग को भेज दिया है। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा और प्रस्ताव को विभाग के तरफ से स्वीकृति मिल जाती है तो आने वाले दिनों में तटबंध के मरम्मत के साथ उच्चीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य आरंभ हो जाएगा। इससे गंडक पार के लोगों का जीवन और अधिक सुरक्षित हो जाएगा। जानकारों की माने तो तटबंध का निर्माण जबसे हुआ है तबसे अब तक तटबंध के बचाव के लिए हर वर्ष करोड़ों रुपए खर्च किए जाते है लेकिन आज तक इसके उच्चीकरण के तरफ पहल नहीं किया गया है। वही हर वर्ष बरसात और भारी वाहनों के आवागमन के कारण तटबंध की ऊंचाई का क्षरण ही हुआ है। कारण कि रेनकट से तटबंध से मिट्टी कट कट कर नीचे बह जाती है। इसका केवल म...