पूर्णिया, सितम्बर 1 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 33.5 लीटर देसी शराब जब्त की। इस दौरान शराब की तस्करी और सेवन से जुड़े कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में दो शराब कारोबारी और चार शराब का सेवन कर रहे व्यक्ति शामिल हैं। इसमें मो. निजाम भाट पिता मो. इशाक भाट, निवासी मिठाई, वार्ड नंबर 3, थाना मधेपुरा, जिला मधेपुरा, संजीव कुमार राम पिता डोमर लाल राम निवासी खाताहाट वार्ड नंबर 7, पप्पू राम पिता देवनारायण राम निवासी मिश्रीनगर सौतारी चौक, फुदरू यादव पिता ठोलाई यादव निवासी गेहुआ वार्ड नंबर 6, परमेश्वर ऋषि पिता भूमि ऋषि निवासी भठैली, पवन कुमार राम पिता नवल किशोर निवासी भठै...