सीतामढ़ी, जुलाई 30 -- बथनाहा। सहियारा पुलिस द्वारा सहियारा थाना क्षेत्र के फुलपरासी गांव के समीप से एक बाइक सवार तस्कर को साढ़े 33 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उसकी बाइक को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के फुलहता गांव निवासी विनोद कुमार के रूप में की गई है। इस संबंध में सहियारा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने स्वयं के बयान पर एफआईआर कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया है कि पुलिस जवानों के साथ गश्ती के दौरान नेपाल से ग्रामीण रास्ते के माध्यम से आ रहा था। इस दौरान पुलिस को देखकर तस्कर बाइक घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा। परंतु पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। शक के आधार पर जांच करने प...