आजमगढ़, जुलाई 13 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज पावर हाउस से होकर नाऊपुर जिरिकपुर विद्युत उपकेंद्र के लिए गये 33 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार पर शनिवार को दोपहर को आकाशीय बिजली गिर गयी। जिससे 15 गांवों की बिजली आपूर्ति नौ घंटे तक बाधित रही। शनिवार को दोपहर दो बजे अचानक मौसम बदलने के साथ तेज गर्जन के बाद बारिश शुरू हो गयी। इस दौरान आकाशीय बिजली 33 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार पर गिरने से नाऊपुर जिरिकपुर विद्युत सब स्टेशन की बिजली फॉल्ट हो गयी। जिससे सब स्टेशन से जुड़े 15 से गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली फाल्ट होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को नौ घंटे तक अंधेरे में रहना पड़ा। इस उमस भरी गर्मी से करीब 45 हजार की आबादी प्रभावित रही। सब स्टेशन के जेई पंकज कुमार मौर्या और उनकी टीम ने दस किमी पेट्रोलिंग कर फाल्ट को खोज रहे थे। आखिरकार...