कन्नौज, अप्रैल 28 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख क्षेत्र में 33 हजार वोल्ट की बिजली लाइन का तार रविवार सुबह टूटने से छह घंटे कस्बा समेत 200 से अधिक गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। दोपहर साढ़े 12 बजे सप्लाई शुरु कर दी गई। जिससे उपभोक्ताओं को गर्मी के इस मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ा। छिबरामऊ से सौरिख बिजली एवं सकरावा बिजली घर को जोड़ने वाली 33 हजार केवीए की लाइन लगभग 6 दशक पुरानी हो चुकी है, जिसके ओवरलोड होने के कारण आए दिन लाइन में फॉल्ट आ जाता है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। किसानों की फसलों को भी समय से पानी न मिल पाने के कारण नुकसान हो रहा है। सौरिख सकरावा बिजली घर से लगभग 200 गांव को सप्लाई होती है। रविवार सुबह 6:30 अचानक ओवरलोड के चलते 33 हजार की लाइन में भटपुरी रोड पर एक डिस्क फटने एवं तार टूटने के कारण क...