गिरडीह, जुलाई 7 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। रक्तदान महादान है और यह समय की जरूरत है। उक्त बातें जमुआ प्रखंड के फतहा पंचायत अंतर्गत 33 वर्षीय युवक पंकज दुबे ने हिंदुस्तान प्रतिनिधि से बातचीत में कही। उन्होंने बताया कि 33 वर्ष की उम्र में उन्होंने अब तक 34 बार रक्तदान किया है और 3 अगस्त को दिल्ली के लक्ष्मी तरु ट्रस्ट फाउंडेशन ने उन्हें रक्तदान के लिए आमंत्रित किया है। पंकज ने कहा कि वे सामाजिक कार्यकर्ता हैं और रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान से रक्तदाता को भी कई लाभ हैं और उनके रक्त से कई पीड़ितों की जान बच जाती है। उन्होंने कहा कि थैलीसिमिया के मरीजों के लिए वे कैंप भी लगवाते हैं। 3 अगस्त को दिल्ली के लक्ष्मी तरु ट्रस्ट फाउंडेशन द्वारा लगाए जानेवाले कैंप में जितना भी रक्त जमा होगा उसे भारतीय सेवा को सुपुर्द कि...