सहारनपुर, मई 4 -- देवबंद संपूर्ण समाधान दिवस में नगर क्षेत्र के 33 लोगों ने अलग-अलग संबंधित विभागों की अपनी शिकायतें लेकर समाधान को पहुंचे। हालांकि इस दौरान से चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शनिवार को खंड विकास कार्यालय में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 33 लोगों ने अपनी-अपनी शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखी। जिसमे से चार शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। एसडीएम युवराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, नगरपालिका, बिजली विभाग सहित अन्य विभागों की शिकायतें पहुंची। इस दौरान डीएफओ सहित सीओ रविकांत पराशार, कोतवाली प्रभारी धमेंद्र सोनकर, तहसीलदार अमित कुमार, बीडीओ असलम प्रवेज, ईओ नगरपालिका डा. धीरेंद्र राय सहित तहसील स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...