गुड़गांव, सितम्बर 19 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का लगातार उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को एक बाइक को 33 बार नियमों का उल्लंघन करने के बाद इंपाउंड कर लिया गया। इस बाइक पर 2,95,000 का जुर्माना बकाया था। यातायात पुलिस उपायुक्त डॉ. राजेश मोहन के निर्देश पर, ट्रैफिक पुलिस ने उन वाहनों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है, जिन पर 90 दिनों से अधिक समय से चालान लंबित हैं। इस अभियान के तहत, कल सेक्टर 41-45 चौक पर एक मोटरसाइकिल को रोका गया, जिस पर अलग-अलग उल्लंघनों के लिए 33 चालान लंबित थे। इनमें से 29 चालान गुरुग्राम क्षेत्र के थे, जिनमें से 27 ऑनलाइन कैमरे के माध्यम से और 2 मशीन से किए गए थे। बाइक पर 2.95 लाख का जुर्माना बकाया जांच में पाया गया कि इस बाइक प...