बेगुसराय, जुलाई 23 -- बरौनी। सोनपुर मंडल के सभागार में बुधवार को वाणिज्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 33 रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इनमें बेगूसराय से टीटीआई विश्वजीत कुमार, बरौनी से टीटीआई राजीव कुमार सिंह, सीटीआई बीबी भारद्वाज,महिला पर्यवेक्षक पीआरएस मंजू शर्मा, महिला टिकट जांच कर्मी सुश्री उर्वशी शामिल हैं। मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य रेल कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाना, कार्य के प्रति प्रेरणा प्रदान करना व कार्यस्थल पर सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...