संतकबीरनगर, जनवरी 28 -- संतकबीरनगर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खलीलाबादए सन्त कबीर नगर के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 33 युवाओं को रोजगार मिला। यह जानकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उदय नारायण ने दी। उन्होंने बताया कि मेले में आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों के 52 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। रोजगार मेले में इंजीनियस एचआर सलुशन इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि प्रदीप त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 33 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस प्रकार कुल 33 अभ्यर्थियों को रोजगार प्राप्त हुए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बृजेश कुमार ने चयनित अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रोजगार मेले में प्लेसमेंट प्रभारी संदीप गौड़, अशोक लाल, हरिकेश, जितेन्द्र कुमार उपध्याय आदि उपस्थित रहे।

हिंदी ह...