वाराणसी, मई 4 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने शनिवार को आयुक्त सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर एकीकृत मंडलीय कार्यालय परिसर के निर्माण संबंधी प्रगति की समीक्षा की। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने पीपीटी के जरिए कमिश्नरी कंपाउंड के संबंध पूरी तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एकीकृत मंडलीय को शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। टेंडर भी जल्द जारी किया जाएगा। टेंडर की शर्तों को मंडलायुक्त के समक्ष रखा गया, जिस पर उन्होंने अन्य विभागों से भी राय ली। उन्होंने बताया कि दो बेसमेंट के साथ कार्यालय दस मंजिला होगा। जिसमें 59 विभागों के कार्यालय शिफ्ट किए जाएंगे। प्रोजेक्ट को 33 माह की अवधि में पूरा कर लिया जाएगा। कार्यालय बनने के बाद आम जनता से जुड़े सभी प्रमुख कार्यालय एक परिसर में संचालित होंगे। मंडलायुक्त ने बताया ...