मोतिहारी, अगस्त 8 -- घोड़ासहन। प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं का ई-शिक्षाकोष पर डाटा इंट्री नहीं करने के कारण प्रखंड के 33 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगायी गयी है। जानकारी देते प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शत्रुध्न प्रसाद ने बताया कि कक्षा एक सहित अन्य वर्गो में नामांकित छात्र-छात्राओं का डाटा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। प्रखंड के विद्यालयों में ऐसे छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग 31 हजार है जिनमें से करीब 90 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड किया जा चुका है। शेष के लिए दो दिनों का समय दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...