अमरोहा, अक्टूबर 6 -- क्षेत्र के गांव खजूरी से भवालपुर बिजलीघर के बीच रविवार सुबह 11 बजे 33 केवी लाइन में फाल्ट से करीब नौ घंटे तक दर्जनभर गांवों की आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। समस्या के बीच उपभोक्ताओं की कॉल रिसीव करने के बजाय बिजलीघर पर तैनात कर्मचारियों ने फोन बंद कर लिया। शाम को घरों में रखे इंवर्टरों के जवाब देने और पानी की टंकियां खाली होने के बाद पीठखेड़ा, पीपली मेकचंद, घोसीपुरा, त्रिलोकपुर, अंबरपुर, नूरपुर, तुकलाकाबाद, असावर, सरकड़ा कमाल समेत दर्जनभर गांवों में हाहाकार मच गया। शाम सात बजे के बाद आपूर्ति बहाल होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...