बदायूं, जुलाई 23 -- बंदरों की उछल कूद ने शहर के मीराजी चौकी इलाके की बिजली गुल कर दी। 33 केवीए की लाइन पर मंगलवार सुबह कुछ बंदर पेड़ की डाल पर उछल कूद कर रहे थे। बदंर जैसे ही एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर जाने के लिए कूदा तो वह 33 केवीए की लाइन पर गिर गया। करंट से बंदर मर गया। इसके साथ ही इलाके की लाइन ब्रेकडाउन में चली गई। नवादा बिजलीघर से आ रही 33 केवीए की लाइन पर मीराजी चौकी के पास मंगलवार को एक बंदर हाईटेंशन लाइन पर गिर गया। हाईटेंशन लाइन पर बंदर के गिरते ही लाइन ब्रेकडाउन में चली गई। जिससे मीराजी चौकी उपकेंद्र से जुड़े इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। घरों में लगे बिजली उपकरण शोपीस बन गए। सुबह से ही बिजली गुल रहने से लोगों को पेयजल संकट से भी जूझना पड़ा। सुबह आठ बजे गुल हुई बिजली करीब 10.24 बजे बहाल हो सकी। आपूर्ति बहाल होने के बाद लोगों ...