मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। श्री चतुर्भुज राम मेमोरियल सोसाइटी के तत्वावधान में 33वीं ऑल इंडिया चतुर्भुज फुटबॉल कप का आयोजन चार से 11 दिसंबर तक शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में होगा। इस टूर्नामेंट में गत विजेता वीरगंज यूथ एकेडमी, इलेवन स्टार एथलेटिक्स एकेडमी जमालपुर, स्पोर्टिंग क्लब चक्रधरपुर (झारखंड) व हावड़ा यूनियन क्लब कोलकाता की टीमें भाग लेंगी। नौ व दस दिसंबर को सेमीफाइनल व 11 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। यह जानकारी टूर्नामेंट के आयोलन सचिव राणा कर्मकार ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के संचालन के लिए आयोजन उप समिति का गठन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...