शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- कलान। 33 केवी लाइन में फाल्ट आ गया।आठ घंटे तक सप्लाई गुल रही।इसका का दंश मिर्जापुर के लोगों को भी उठाना पड़ा।उन्हें भी आठ घंटे तक सप्लाई नहीं मिली।गुरुवार सुबह पौने सात बजे रोस्टिंग के तहत बिजली सप्लाई बंद हो गई।उसावां कलान 33 केवी लाइन पर विचोला गांव के पास डबल पोल पर फाल्ट आ गया।फाल्ट सही करने के लिए कर्मचारियों के आठ घंटे लग गए।दोपहर ढाई बजे सप्लाई बहाल हो सकी।तब कहीं जाकर लोगों को राहत मिल सकी। बताया जा रहा है कि कलान व मिर्जापुर उपकेंद्रों को उसावां से सप्लाई आती है।दोनों लाइनों का क्रास काली देवी मंदिर से पहले है।इसलिए फाल्ट आने पर दोनों लाइनों की सप्लाई बंद कराई जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...