गाजीपुर, अगस्त 31 -- गाजीपुर, संवाददाता। बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ में है। पशु विभाग की ओर से बर्ड फ्लू से बचाव के लिए पोल्ट्री फार्म संचालकों सहित पक्षी प्रेमियों को निर्देश जारी किया गया है। बर्ड फ्लू के लक्षण दिखने और पशुओं की मौत होने के बाद कार्यालयों में तत्काल सूचना देने की हिदायत दी गयी है। जिससे पक्षियों के सैंपल की जांच करायी जाय। अबतक पशु विभाग की ओर से 325 पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। दूसरे जनपद में मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पशुपालन विभाग भी सतर्क हो गया था। बचाव व एहतियात के लिए पशु पालन विभाग की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई थी। इसके साथ ही अलग-अलग जगहों से 325 सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे। हालांकि इसमें 210 की रिपोर्ट निगेटिव आने पर विभाग ने शनिवार को राहत की सांस ली है। स...