गिरडीह, जुलाई 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने शनिवार को कहा कि जिले के ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3208 नए नलकूप गाड़े गए। हालांकि 344 पंचायतों में कुल 3440 नलकूप लगाने की योजना थी। जिसमें 176 नलकूप नहीं लग सके। कारण कि जिस स्थान पर नलकूप लगना था, वह भूमि ही ड्राय निकली। समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेसवार्ता में कहा कि जिले के प्रत्येक पंचायतों को उपरोक्त वर्ष में दस-दस नलकूप दिए गए। इसकी जानकारी प्रखंड कार्यालयों में भी चिपकाई जा रही है, ताकि जिला परिषद के प्रतिनिधि से लेकर ग्रामीण जान सके। बताया कि दिशा की भी बैठक होनेवाली है। कहा कि जो 176 नलकूप ड्राय की भूमि होने के कारण नहीं लग पाए हैं, उन्हें चालू वर्ष में जोड़ा जाएगा। ड्राय जोन से हटकर इसी पंचायत में दूसरे स्थान पर नलकूप लगाए जाएंगे। बताया कि खराब...