हल्द्वानी, सितम्बर 20 -- हल्द्वानी। राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में काया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज ने शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज दोगड़ा में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। सभी को निशुल्क दवाइयां बांटी गईं। शिविर में कुल 320 लोगें ने परामर्श लिया। कॉलेज के प्राचार्य और चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉ. विनय खुल्लर ने छात्रों को स्वस्थ रहने के लिए सही दिनचर्या अपनाने पर जागरुक किया। डॉ. नेहा उपाध्याय ने छात्राओं को पर्सनल हाइजीन के बारे में जानकारी दी। शिविर में डॉ. महेंद्र बोरा, डीएमएस डॉ. स्वप्निल, डॉ. श्वेता पॉल, डॉ. किरण बहुगुणा, डॉ. नेहा, डॉ. गौरव बिष्ट आदि ने परामर्श दिया। शिविर में मनीषा रजवाड़, अंकिता जोशी, घनश्याम तिवारी, हिताक्षी, हेमा, नरेन्द्र भाकुनी, ललित, रेखा, बरखा, अशोक पाल ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...