हापुड़, अक्टूबर 29 -- धौलाना। जमीन का सौदा कर 32.76 लाख रुपये लेकर भी बैनामा न करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोहल्ला सुरखा बरेली निवासी धर्मेंद्र ने यहां की एक अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें बताया गया कि हसनपुर लोढ़ा निवासी कृष्णवीर, नवीन कुमार ने अपनी कृषि भूमि को विक्रय करने का सौदा पीड़ित की कंपनी मैसर्स ओपस बिल्ड टैंक प्राइवेट लिमिटेड तीस लाख रुपये प्रति बीघा में तय किया था। यह सौदा कंपनी तथा विक्रेता कृष्णवीर व नवीन के मध्य मौखिक रूप से तय हुआ था। इसका कोई लिखित दस्तावेज तैयार नहीं हुआ था, बल्कि आपसी विश्वास के कारण मौखिक सौदा कर लिया था । 3 मई को ब्याना के रूप में 32,76,320 रूपये दोनो आरोपियों के बैंक खाते में आई.डी.एफ.सी फर्स्ट बैंक नोएडा से हस्त...