उन्नाव, दिसम्बर 15 -- उन्नाव। औरास-रहीमाबाद मार्ग संकरा होने से लोगों का आवागमन करने में दुश्वारियां झेलनी पड़ती हैं। ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने मार्ग का सर्वे कराकर रिपोर्ट शासन को भेजी थी। 32.25 करोड़ रुपये से होने वाले चौड़ीकरण के लिए शासन ने 6.45 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी की है। 11 किमी लंबा औरास-रहीमाबाद मार्ग मौजूदा समय 3.75 मीटर चौड़ा है। इस मार्ग के जरिए बांगरमऊ से आने वाले वाहन संडीला हरदोई, लखनऊ से आने वाले वाहन रहीमाबाद के जरिए हरदोई व हरदोई से आने वाले वाहन लखनऊ आवागमन करते हैं। बीते कुछ सालों में इस मार्ग पर वाहनों का दबाव भी तेजी से बढ़ा है। मार्ग संकरा होने से अक्सर जाम के हालात बन जाते हैं। कई बार जाम में आपातकालीन वाहन भी बन जाते हैं। ऐसे में लोग लंबे समय से मार्ग का चौड़ीकरण कराने की मांग कर रहे थे। इसपर लोक निर्माण विभा...