अररिया, मार्च 20 -- जोगबनी। जोगबनी पुलिस ने गुप्त सूचना पर टिकुलिया से बड़ी मात्रा में नशीली सुईयों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान नूरजहां खातून, पति सदरुल, टिकुलिया वार्ड नंबर तीन के रूप में हुई। पुलिस ने नूरजहां के घर से 3200 नशीली सुई बरामद कीं। इनमें नाइट्रोशन, एभिल और अन्य दो प्रकार की सुई के एम्पुल शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ कांड संख्या 34/025 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...