चंदौली, जून 23 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। अलीनगर थाना क्षेत्र के लोको कालोनी और मानसरोवर पोखरा के समीप रविवार को पुलिस ने छह शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने 32 लीटर अंग्रेजी शराब किया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शराब तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार की सुबह रेलवे के लोको कालोनी के समीप आरपीएफ जवानों के साथ चेकिंग के दौरान तीन शराब तस्करों को पकड़ा गया। छानबीन के दौरान आरोपियों के पास से 15 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान पता चला कि बिहार गया जिले के पतुहला गांव निवासी गुड्डू कुमार, कैमूर जिले के डरवन गांव निवासी सुनील शर्मा और वकील यादव है। इसी क्रम में मानसरोवर पोखरा के समीप तीन शराब तस्करों को पक...