सीतामढ़ी, अप्रैल 28 -- सोनबरसा। सीमावर्ती नेपाल सर्लाही पुलिस ने मलंगवा नगरपालिका के खुटौना गांव से 32 लाख से अधिक नेपाली करेंसी के साथ एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। रविवार को सीतामढ़ी जिले के कुनौली निवासी शंभू कुमार साह को 32 लाख 35 हजार 440 नेपाली और 2140 भारतीय रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता एवं पुलिस इंस्पेक्टर बलिश्तर सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। क्योंकि बरामद नेपाली रुपये धन के स्रोत के रूप में नहीं पाए जा सके हैं। उन्होंने कहा कि हुंडी लेनदेन में शाह के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...