गोपालगंज, मई 3 -- हिंदुस्तान असर जांच में पाया गया विभागीय त्रुटि से जारी हुआ था गलत बिल हिन्दुस्तान में बिल में गड़बड़ी की खबर हुई थी प्रकाशित फुलवरिया। एक संवाददाता पुरंदर बथुआ गांव निवासी गरीब मजदूर बनारसी चौहान को बिजली विभाग की बड़ी चूक के कारण तीन माह का Rs.32 लाख का बिजली बिल थमा दिया गया था। इस आश्चर्यजनक और त्रुटिपूर्ण बिल से परेशान परिवार को अब बड़ी राहत मिली है। आपके अपने अखबार दैनिक हिंदुस्तान में इस संबंध में मंगलवार को प्रमुखता से प्रकाशित खबर 'मजदूर को मिला 32 लाख का बिजली विपत्र का असर हुआ और बिजली विभाग हरकत में आ गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मीरगंज विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता शिव शंकर कुमार ने तत्काल जांच कराई। जांच में पाया गया कि यह बिल विभागीय त्रुटि के कारण गलत तरीके से जारी हुआ था। सुधार के बाद अब उपभोक...