लखीमपुरखीरी, फरवरी 2 -- पलिया तहसील सभागार में एसडीएम रत्नाकर मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 32 शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। कुल शिकायतों में चार शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर निस्तारण कर दिया। बकाया शिकायतों को संबंधित विभाग में देते हुए जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस की दस, राजस्व की 18, विकास विभाग की दो व दो अन्य विभागों की शिकायतें मिलाकर कुल 32 शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायतें दर्ज कराते हुए समाधान की मांग की। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने राजस्व की चार शिकायतों का निस्तारण कर दिया। बकाया 28 शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को देते हुए जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में खंड विकास अधिकारी संगीता याद...