मोतिहारी, जुलाई 23 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। निर्धारित डेट से एक दिन पहले मंगलवार से ही सदर अस्पताल परिसर स्थित मदर चाइल्ड केयर यूनिट भवन में गर्भ निरोधक इंप्लांट सेवा शुरू कर दी गई। इसका विधिवत उद्घाटन सीएस डॉक्टर रवि भूषण श्रीवास्तव ने किया। मौके पर डीएस डॉक्टर एसएन सत्यार्थी, डॉ कुमार अमृतांशु , डॉ सुरुचि स्मृति ,प्रबंधन कौशल दुबे सहित जीएनएम थी। प्रथम दिन ही करीब 32 महिलाओं ने गर्भ निरोधक इंप्लांट कराया। डॉ सुरुचि स्मृति ने बताया कि हर रोज सदर अस्पताल के एमसीएच भवन के नीचे वाली रूम में इच्छुक महिला को इंप्लांट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इंप्लांट बहुत ही सुरक्षित होता है। यह तीन साल तक अनचाहे गर्भ से बचाएगा। तीन साल बाद इसे हटा दिया जाएगा। ताकि गर्भ रखने वाली महिला गर्भधारण कर सकें। अगर गर्भ धारण नहीं करना चाहती हैं तो फिर से इंप्...