रिषिकेष, जून 27 -- एके फाइट क्लब ने कराटे प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया, जिसमें 32 बच्चों ने कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त किया। शुक्रवार को विस्थापित कॉलोनी गली नंबर चार में एके फाइट क्लब की ओर से एक दिवसीय ग्रीष्मकालीन कराटे शिविर का शुभारंभ राज्य महिला अयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल और मेयर शंभू पासवान ने संयुक्त रूप से किया। कुसुम कंडवाल ने कहा कि कराटे प्रशिक्षण प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है। खासकर यह महिलाओं के आत्मरक्षा के लिए जरूरी है। इसके प्रशिक्षण से बालिका व महिला अपराधिक व असामाजिक तत्वों से अपना बचाव स्वयं कर सकती हैं। मेयर शंभू पासवान ने कहा कि कराटे प्रशिक्षण से बच्चों के अंदर आत्मविश्वास आता है। प्रत्येक बच्चे का इसका प्रशिक्षण लेना चाहिए। एके फाइट क्लब के मुख्य प्रशिक्षक अजय कुमार ने बताया कि क्लब में बच्चों को कराटे, बॉक्सिंग,...