पीलीभीत, नवम्बर 17 -- पीलीभीत। रविवार को जिले मे कुल 32 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित जन आरोग्य मेले में 1965 मरीज पहुंचे। यहां मरीजों को परामर्श देकर उनका उपचार किया गया। मेले में सर्दी जुकाम और बुखार के मरीज अधिक रहे। शहर के जोशीटोला मोहल्ले में पीएचसी पर 86, बागगुलशेर खां में 93, पुराना अस्पताल में 65 और बीसलपुर के मोहल्ला दुबे स्थित नगरीय पीएचसी पर 80 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अमरिया में सर्दी-जुकाम बुखार से ग्रस्त रोगियों की तादाद बढ़ने लगी है। पीएचसी पर लगे जन आरोग्य मेले में रविवार को नगरिया कालोनी पीएचसी पर 44, भिकारीपुर में 41, परेवा वैश्य में 38 मरीजों का उपचार किया गया। सभी पीएचसी पर जांचें भी कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...