बलिया, अप्रैल 30 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। बाट-माप विभाग की टीम ने मंगलवार को बड़ी बाजार में दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आटा, सूजी, वनस्पति, घी-तेल, कपड़ा, आभूषण, मिठाई की दुकानों पर गए। इससे दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर इधर-उधर हो गए। बाट व माप तौल निरीक्षक मोहम्मद कयूम के अनुसार 32 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। कुल नौ दुकानदारों के यहां अनियमितता मिलने पर चालान किया गया। अपील की कि यदि कोई आभूषण समेत अन्य सामग्री खरीदने प्रतिष्ठानों पर जाता है तो कांटे पर मोहर अवश्य जांच लें। यदि कोई दुकानदार मानक के अलावा बांट माप प्रयोग करता है तो 25 हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...