फतेहपुर, नवम्बर 6 -- फतेहपुर। बुधवार देर रात एसपी अनूप सिंह ने पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल किया। 32 दरोगा, छह इंस्पेक्टर और 17 आरक्षियों के तबादले किये। तबादलों की जद में कई चौकी इंचार्ज भी आ गए। कई सिपाहियों को थाने चौकियों से पुलिस लाइन स्थातंरित किया गया है। इंस्पेक्टर सुरजीत कुमार को अपराध निरीक्षक चांदपुर से थाना थरियांव, विनोद कुमार मौर्या को क्राइम ब्रांच से अपराध निरीक्षक हथगाम, निरीक्षक योगेश कुमार को अपराध शाखा से थाना मलवा, महेश चंद्र को क्राइम ब्रांच से थाना कल्यानपुर अपराध निरीक्षक बनाया गया है। निरीक्षक आजाद सिंह तोमर को क्राइम ब्रांच से प्रभारी आईजीआरएस सेल और जयशंकर तिवारी को शिकायत प्रकोष्ठ भेजा गया है। वहीं एसआई अखिलेश यादव चौकी प्रभारी जेल रोड को थाना हथगाम, जयराम नगर चौकी प्रभारी अजीत सिंह को जोनिहा चौकी प्रभारी बनाया...