खगडि़या, जुलाई 6 -- खगड़िया। नगर संवाददाता खगड़िया जिले में दलहन के खेती को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा जिले को उड़द के बीज का आवंटन दिया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश कर ने बताया कि जिले को को 32 क्विंटल 92 किलो का आवंटन मिला है। बताया जा रहा है कि किसानों को इसके लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद कृषि समन्वयक द्वारा इसे फॉरवर्ड करने के बाद किसान बीज का उठाव संबंधित दुकान से कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि किसानों को चार किलो उड़द के बीज का आवंटन दिया जाएगा। किस प्रखंड को कितना मिला आवंटन: जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अलौली प्रखंड को 130 मिनी कीट, बेलदौर प्रखंड को एक सौ मिनी किट, चौथम प्रखंड को 90 पैकेट, गोगरी प्रखंड को 150 मिनी किट, खगड़िया प्रखंड को 163, मानसी प्रखंड को 50, परबत्ता प्रखंड को 140 पैकेट मिनी कीट का आवंटन दिया गया है। ब...