मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- बाबा साहब भीमराव आबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना ने 32 लोगों को अवसर दिए हैं। विकास खंडवार सामान्य और अनुसूचित वर्ग के चयनित अभ्यर्थी ऋण प्राप्त करेंगे। शासन ने सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 50 और अनुसूचित वर्ग के आवेदक को 70 प्रतिशत अनुदान का ऐलान किया है। रोजगार प्रोत्साहन की यह धनराशि 2,00,000 रुपये तक दी जाएगी। जिसका साक्षात्कार हो चुका है। पांच सदस्य टीम के प्रमुख जिला विकास अधिकारी जीबी पाठक ने बताया कि इस योजना के तहत 162 आवेदन जमा किए गए थे, जिसमें 33 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल नहीं हुए हैं। मेरिट के आधार पर पात्रता तय की गई है। चायनित सूची ब्लॉकों को भेजी जा रही है, जहां से उन्हें कर्ज के लिए बैंकों को भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...