मिर्जापुर, जून 28 -- मिर्जापुर। कटरा कोतवाली पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने लोन देने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में 32,265 रुपए पीड़ित के खाते में वापस कराया है। लालडिग्गी पुरी कटरा निवासी अबरार अहमद ने 28 मार्च पोर्टल पर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि इंस्टाग्राम पर लिंक के माध्यम से आनलाइन लोन लेने के दौरान खाते से 32,265 की ठगी की गई है। पुलिस ने जांच कर धनराशि को होल्ड कराते हुए पीड़ित के खाते में वापस कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...