गुमला, जुलाई 11 -- गुमला। सदर अस्पताल गुमला में आयोजित विशेष दिव्यांगता प्रमाण पत्र शिविर में 481मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया,जिसमें मेडिकल बोर्ड ने 319 लोगों को दिव्यांगता के कैटोगरी में पाया और उन्हें दिव्यांग प्रमाणित किया। फाइलेरिया प्रभावित दिव्यांगजनों के लिए विशेष रूप से आयोजित शिविर में जिले भर से फाइलेरियाग्रस्त लोग शिविर में पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग व पिरामल फांउडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। अब ऐसे दिव्यांग जनों को सरकारी योजना व सामाजिक सुरक्षा का लाभ लेने में सहजता रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...