अमरोहा, सितम्बर 29 -- अमरोहा। यातायात पुलिस द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर जारी अभियान रविवार को जारी रहा। इस दौरान नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत जिले में विभिन्न पेट्रोल पंपों पर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करते पाए गए 316 वाहन चालकों का एमवी एक्ट में चालान किया गया। पुलिस ने दो पहिया वाहन चालकों को यह स्पष्ट संदेश दिया कि बिना हेलमेट पेट्रोल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों और आम जनता से अपील की कि वह हमेशा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग करें तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। टीएसआई अनुज मलिक ने बताया कि अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और लोगों में या...