बगहा, अक्टूबर 9 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। जिले के 3156 बीएलओ के बीच फार्म डी 12 का आवंटन कर दिया गया है। यह फार्म वैसे इच्छुक मतदाताओं के बीच बांटा जा रहा है जिनकी आयु 80 साल से अधिक है तथा वैसे महिला और पुरुष बुजूर्ग जो मतदान करने के लिए मतदान केंद्र तक जाने में असक्षम है। उप निर्वाचन आयुक्त लालबाबू राय ने बताया फार्म डी 12 भरकर निर्वाची पदाधिकारी के पास जमा करना होगा। इसके बाद चयनित लोगों के घर-घर पोलिंग टीमें जाएगी और मतदाताओं से वोट करवाएगी। सभी बीएलओ के द्वारा फार्म वितरित करने का काम तेजी से किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग विधान सभा चुनाव के दौरान बुजूर्गों, दिव्यांगजनों और सेवारत मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा प्रदान करेगा। यहां बता दें कि फार्म डी 12 के वितरण और संबंधित अधिकारी के पास जमा करने के लिए भी सम...