काशीपुर, जून 5 -- काशीपुर। पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार की देर रात हल्का नंबर एक चौकी में तैनात एसआई देवेंद्र सिंह सामंत टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान टीम ने मालधन नंबर 7 से पहले पड़ने वाली पुलिया के पास एक संदिग्ध युवक दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम 50 वर्षीय कुलवंत सिंह उर्फ काली पुत्र चरण सिंह निवासी दुर्गापुर, थाना कुंडा बताया। कहा कि वह जंगल में लकड़ियां काटने जाता है। इसी के चलते उसने अपने पास तमंचा रखा हुआ था। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...