गौरीगंज, अगस्त 26 -- कमरौली। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 315 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। एसओ कमरौली मुकेश पटेल ने बताया कि नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत उन्होंने मंगलवार को मुखबिर से मिली सूचना पर इन्हौंना निवासी अरशद अली उर्फ सोनू को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 30 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर अमेठी, बाराबंकी व उन्नाव जिलों में नौ अपराधिक मुकदमें पूर्व से दर्ज हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर आरोपी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...