मधुबनी, अक्टूबर 11 -- लौकही,निज संवाददाता। लौकही थाना पुलिस ने शुक्रवार को एसएसबी के सहयोग से करियौत के निकट 288 बोतल तथा झहुरी के निकट 24 लीटर नेपाली शराब को बरामद कर लिया। मौके पर एक धंधेबाज को भी पकड़ लिया। यह जानकारी थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दूसरी तरफ नरहिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को गश्ती के क्रम में भूतहा के निकट 75 बोतल शराब बरामद कर लिया। यह जानकारी थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस के आने की भनक पा धंधेबाज शराब छोड़कर फरार हो गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...