लखनऊ, अगस्त 24 -- जनता की शिकायतें बनीं फुटबॉल गलत अधिकारियों के पास भेजी जा रही हैं निस्तारण में हो रही परेशानी लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम का स्मार्ट सिटी 311 एप, जिस पर जनता भरोसा कर अपनी समस्याएं दर्ज कर रही है, वह लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। हाल यह है कि एप पर दर्ज शिकायतें समाधान होने के बजाय फुटबॉल की तरह जोन, अधिकारी और सफाई इंस्पेक्टर के पास घूम रही हैं। करीब 2987 शिकायतें दूसरे अधिकारियों व जोनों को भेजी गयीं जिससे उनका कुछ लेना देना नहीं था। जोन आठ के सफाई इंस्पेक्टर ने लगाए गंभीर आरोप जोन आठ के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ने सात अगस्त को नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि 311 एप से उन्हें दूसरे जोन व वार्ड की शिकायतें आवंटित कर दी गयीं। यह सिलसिला लगातार चल रहा है। सफाई व खाद्य निरीक्षक ने नग...