रुद्रपुर, अक्टूबर 15 -- काशीपुर। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में 16 अक्तूबर को श्री द्रोणा सागर पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर 31 हजार दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे साथ ही इस बार सांस्कृतिक संध्या के साथ-साथ दीवाली मेले का भी यहां आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन हिंदू राष्ट्र शक्ति द्वारा "एक दिया मेरा भी प्रभु को समर्पित" भावना के तहत किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के पटौदी के हरि मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी होंगे। दीवाली मेला सांय 4बजे से शुरू होगा और 5 बजे पूज्य महामंडलेश्वर जी के प्रवचन होंगे तथा 5:30 बजे सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और छ बजे दीप प्रज्ज्वलन समारोह का आयोजन होगा। हिंदू राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय प्रभारी संजय भाटिया तथा जिला अध्यक्ष गौरव गुप्...