कौशाम्बी, अक्टूबर 14 -- वाराणसी में आयोजित होने वाली 69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय राइफल, पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में जिले के धर्मा देवी इटर कॉलेज से 31 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राम किरण त्रिपाठी ने दिया। उन्होंने प्रार्थना सभा में सभी प्रतिभागी छात्र, छात्राओं को माला पहनाकर रवाना किया। साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं ने भी सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...