मऊ, फरवरी 8 -- पूराघाट। कोपागंज थाने की पुलिस गुरुवार की शाम शहरोज मोड़ पर गश्त कर रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम झझवा मुहम्मदपुर में एक व्यक्ति एक झोपड़ी में अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस ने रात 8.40 बज मौके पर पहुंचकर शराब बेच रहे व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 200 एमएल की 31 शीशी अवैध देशी शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम राम प्रवेश चौहान निवासी ग्राम मुहम्मदपुर झझवा बताया। शराब कारोबारी को थाने लाकर पुलिस ने चालान न्यायालय किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...