गोरखपुर, अगस्त 2 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। शासन से निर्देश प्राप्त होने के बाद जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने 31 विद्यालयों के विलय आदेश को निरस्त कर दिया है। परिषदीय विद्यालयों के विलय को लेकर की गई प्रक्रिया में कई खामियां सामने आई थीं, जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था। बेसिक शिक्षा विभाग ने पहले 50 से कम नामांकन वाले प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को पास के विद्यालयों में विलय करने का आदेश दिया था। लेकिन, कई विद्यालयों को ऐसे स्कूलों में मर्ज किया गया, जो 2 से 3 किलोमीटर दूर थे। ग्रामीण इलाकों में यह दूरी विद्यार्थियों के लिए बड़ी समस्या बन गई। अधिकतर बच्चों के पास परिवहन की सुविधा नहीं थी और अभिभावकों के लिए उन्हें रोज स्कूल छोड़ना संभव नहीं था। इससे न केवल छात्रों की उपस्थिति घ...