हापुड़, जून 6 -- थाना हापुड़ देहात पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर 31 वाहनों की नालीमा कराई गई। बोली दाताओं ने वाहनों की सबसे अधिक बोली दो लाख बीस हजार पांच सौ रुपये लगाए गए। थाना प्रभारी मनोज कुमार बालियान ने बताया कि एसपी के निर्देश पर गुरुवार को वर्ष 2022 से 2024 तक के मुकदमा से संबंधित लंबित माल, लावारिस वाहन और सीज हुए 31 वाहनों की नीलामी कराई गई। बोली दाताओं ने वाहनों की सबसे अधिक बोली दो लाख बीस हजार पांच सौ रुपये लगाए गए। नीलमा हुए वाहनों में 29 दो पहिया और दो चार पहिया वाहन हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...