बक्सर, मई 21 -- नावानगर। बासुदेवा पुलिस ने प्रभारी थानाध्यक्ष रामप्रकाश आर्या के नेतृत्व में आथर बिंद टोली गांव में छापेमारी कर 31 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज श्रीराम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आथर बिंदटोली में शराब को बिक्री हो रही है। सूचना पर की गई छापेमारी में आरोपित के घर से शराब बरामद हुआ। इस दौरान मौके से धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...